Wednesday, October 16, 2019

Farming diesel water engine water engine

Farming diesel water engine water engine

Farming diesel water engine water engine



hello doston jaise ki aap dekhkar farming diesel water engine aur forming water engine water engine (Saini all India)
#waterengine
#waterpump
#farmingwaterengine
#dieselengine

Thursday, October 10, 2019

How to make start tractor water pump फुल एचडी वीडियो

How to make start tractor water pump फुल एचडी वीडियो

How to make start tractor water pump फुल एचडी वीडियो



About is videoट्रैक्टर वाटर पंप फुल एचडी वीडियो में हम बताएंगे आपको कि किस प्रकार ट्रैक्टर से खेतों में पानी दिया जाता है और कैसे खाली किया जाता है गड्ढों से पानी देखिए इस वीडियो में (saini all India)
#tractorwaterpump
#ट्रैक्टरपंप
#waterpump

Monday, September 23, 2019

कविता छोटी है,परंतु सारांश बड़ा है

कविता छोटी है,परंतु सारांश बड़ा है


*वाह रे जिंदगी*
""”"""""""""""""""'""""
* दौलत की भूख ऐसी लगी की कमाने निकल गए *
* ओर जब दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए *
* बच्चो के साथ रहने की फुरसत ना मिल सकी *
* ओर जब फुरसत मिली तो बच्चे कमाने निकल गए *
         *वाह रे जिंदगी*
         ""”"""""""""""""""'""""


*वाह रे जिंदगी*
""”"""""""""""""""'""""
* जिंदगी की आधी उम्र तक पैसा कमाया*
*पैसा कमाने में इस शरीर को खराब किया *
* बाकी आधी उम्र उसी पैसे को *
* शरीर ठीक करने में लगाया *
* ओर अंत मे क्या हुआ *
* ना शरीर बचा ना ही पैसा *
""""‛"""''""""""""'''''''''''''''''''''''''''''''''""""""""""
           *वाह रे जिंदगी*
             ""”"""""""""""""""'""""


*वाह रे जिंदगी*
""”"""""""""""""""'""""
* शमशान के बाहर लिखा था *
* मंजिल तो तेरी ये ही थी *
* बस जिंदगी बित गई आते आते *
* क्या मिला तुझे इस दुनिया से *

 * अपनो ने ही जला दिया तुझे जाते जाते *
            *वाह  रे जिंदगी*
              ""”"""""""""""""""'""""
🙏🙏

Monday, September 9, 2019

कुछ ऐसी परेशानियों में फंस गए हैं दिनेश कार्तिक बीसीसीआई ने 7 दिन के भीतर मांगा जवाब

??? ??? ??????? ??? ??? ?? ????? ???????, ???????? ?? ??? ??? ?? ???? ????? ????

दिनेश कार्तिक की फाइल फोटो

कुछ ऐसे परेशानी में फंस गए दिनेश कार्तिक, बीसीसीआई ने सात दिन के भीतर मांगा जवाब
नई दिल्ली:  

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को बीसीसीआई ने कारण बताओ नोटिस दिया है. बीसीसीआई ने कार्तिक को यह नोटिस कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम में जाने के कारण दिया है. कार्तिक टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कलम के साथ ड्रेसिंग रूम में थे. मैकलम को हाल ही में कोलकाता का भी कोच नियुक्त किया गया है. बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि कार्तिक को ऐसा करने से पहले इजाजत लेनी चाहिए थी क्योंकि वह अभी भी बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध प्राप्त खिलाड़ियों की सूची में हैं. कार्तिक को सात दिन के अंदर इस नोटिस का जवाब देना है.


नई दिल्ली:  

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को बीसीसीआई ने कारण बताओ नोटिस दिया है. बीसीसीआई ने कार्तिक को यह नोटिस कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम में जाने के कारण दिया है. कार्तिक टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कलम के साथ ड्रेसिंग रूम में थे. मैकलम को हाल ही में कोलकाता का भी कोच नियुक्त किया गया है. बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि कार्तिक को ऐसा करने से पहले इजाजत लेनी चाहिए थी क्योंकि वह अभी भी बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध प्राप्त खिलाड़ियों की सूची में हैं. कार्तिक को सात दिन के अंदर इस नोटिस का जवाब देना है.

विराट कोहली बोले सचिन तेंदुलकर हमेशा से मेरे लिए प्रेरणा रहे उनकी तरह बनना चाहता था

????? ????? ????, '???? ???????? ????? ?? ???? ??? ??????? ???, ???? ??? ???? ????? ??'
Sachin Tendulkar बचपन से ही Virat Kohli के आदर्श रहे हैं (फाइल फ
नई दिल्ली:  
बल्ले से लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)की तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से की जा रही है. हालांकि विराट हमेशा से इस तुलना से दूरी बनाते रहे हैं. उन्होंने कहा है कि सचिन (Sachin Tendulkar)के साथ उनकी तुलना का कोई सवाल ही नहीं है. विराट ने कहा है कि सचिन उनके बचपन के हीरो थे. विराट ने कहा है कि सचिन हमेशा से ही उनके लिए प्रेरणा रहे हैं और वे उनकी ही तरह बनना चाहते थे

Sunday, September 8, 2019

घर पर समोसे बनाने की आसान विधि

घर पर समोसा / Samosa बनाना हमें काफी कठिन काम लगता है. लेकिन यदि आप निचे दी गयी स्टेप्स को अपनाकर समोसा बनाने की कोशिश करो, तो आप घर पर ही स्वादिष्ट समोसा बना सकते हो. समोसा तो कई तरह के मिश्रण का बनाया जाता हैं लेकिन आज हम समोसा बनाने के लिये मसले हुए आलू का उपयोग किया है. तो आइये आज जानते है की घर बैठे आलू वाला समोसा कैसे बनाया जाता है / How To Make Samosa In Hindi At Home समोसा बनाने की विधि / Samosa Recipe In Hindi समोसा बनाने की सामग्री Content to prepare Samosa :- समोसा कवर के लिये :- 1) मैदा – 1 कप 2) अजवाईन – ¼ चम्मच (optional) 3) तेल – 1 चम्मच 4) नमक – तक़रीबन ½ चम्मच आलू भरावन के लिये आवश्यक सामग्री : 1) प्याज – 1 2) हरी मिर्च – 1 3) अदरक – ½ इंच का टुकड़ा 4) आलू – 3 मध्यम आकार के 5) धनिया पत्ती – थोड़ी सी (optional) 6) मिर्च पाउडर – 1 चम्मच 7) हल्दी पाउडर – ¼ चम्मच 8) धनिया पाउडर – 1 चम्मच 9) जीरा पाउडर – ½ चम्मच 10) स्वाद के लिये निम्बू का रस 11) तेल – 1 चम्मच 12) जीरा – 1 चम्मच समोसा बनाने की विधि Samosa Banane Ki Vidhi :- समोसे का बाहरी कवर बनाने की विधि : एक कटोरे में मैदा, नमक और तेल को उंगलियों की सहायता से अच्छी तरह मिला ले. ध्यान रहे की मिश्रण में तेल अच्छी तरह मिलना चाहिये. ऐसा करने से ही आपका समोसा कुरकुरीत बनेगा. अब मिश्रण में जीरा और हल्का सा पानी डाले और मिश्रण का गाढ़ा आटा तैयार करे. आटा बनाने के बाद उसे किसी नम कपडे से लपेटे और 30 मिनट तक उसे अलग रख दे. तब तक हम मसाला बना सकते है. मसाला बनाने की विधि : आलू को प्रेशर कुकर में उबाले, आलू उबलने के बाद उसके छिलके को निकाले और टुकडो में काटकर उसे अच्छी तरह मसले. अब अच्छी तरह प्याज, अदरक और हरी मिर्च को काटे. अब कढाई में तेल गर्म करे, गर्म होने के बाद उसमे जीरा डाले, फिर प्याज, अदरक, हरी मिर्च और हल्का सा तले जबतक की प्याज का रंग हल्का भूरा न हो जाये. अब उसमे धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और नमक डाले. मिश्रण को अच्छी तरह मिलाये और 2-3 मिनट तक पकाये. अब उसमे आलू, धनिया पत्ती डाले और अच्छी तरह मिलाये. और गैस की आंच को बंद कर दे. अब उसमे स्वाद के लिए कुछ बूंद निम्बू का रस डाले. अब आपका आलू मसाला तैयार है. आइये अब हम समोसा बनाने की विधि / Samosa In Hindi में आगे बढ़ते है : आपके द्वारा सबसे पहले जो मैदे का आटा बनाया गया था अब उसके छोटे-छोटे बॉल्स बना ले, आपको जितना बड़ा समोसा चाहिये उसके अनुसार भी आप बॉल्स का आकार कम-ज्यादा कर सकते हो. अब आटे का एक बॉल ले और उसे हल्का सा दबाकर गोले की रोटी बेल ले. और बीच से चाकू की मदत से काट दे. अब वो आधा गोल शेप में दिखेंगा बाद में जो दो तरफ का सीधा भाग होता है उसपर हल्का सा पानी लगाकर दोनों भाग को आपस में जोड़ दे. इसे आप आसानी से अपनी उंगलियों की सहायता से जोड़ सकते हो. आपको एक आइस क्रीम कोण की तरह समोसे को फोल्ड करना है. मैदे के आटे से बने बॉल्स की सहायता से आप आसानी से कोण बना सकते हो. अब बनाये हुए कोण में आलू मसाला डाले. एकदम ज्यादा मसाला न भरे, जितना आपका कोण है उतना ही मसाला भरे. अब आप कोण को उपरी भाग से भी ढक सकते हो. इसके लिये आपको आटे पर हल्का सा पानी लगाने की जरुरत होगी. उपरी भाग फोल्ड करने के बाद आपका समोसा त्रिकोण आकार में दिखने लगेगा. सभी तरफ से समोसे को बंद करने के बाद आप उसे अच्छा आकार भी दे सकते हो. आप चम्मच की सहायता से उसका आकार भी बदल सकते हो. त्रिकोण कोण में बना यह समोसा निश्चित ही आपका मन मोह लेंगा. अब बचे हुए आटे के साथ भी उपरी विधि दोहराये. आटे के त्रिकोण समोसे बनाने के बाद सभी समोसों को अलग रख दे, अब समोसों को बस तलने की देरी है. अब तलने के लिये कढाई में तेल गर्म करे. तेल गर्म हुआ या नही ये देखने के लिये तेल में थोडा सा आटे का टुकड़ा डाले, यदि आटे का टुकड़ा तेल में उपर आने लगे तो समझ जाइये की तेल गर्म हो चूका है. समोसा तलने के लिये तेल का गर्म होना बहोत जरुरी है. गर्म तेल में समोसे डालने के बाद आप आंच को हल्का सा कम कर सकते हो. कढाई में आप एकसाथ 2-3 समोसे डाल सकते हो. डालने के बाद समोसे को दोनों तरफ से अच्छी तरह तले. जबतक की समोसा हल्का सुनहरा नही हो जाता. बचे हुए समोसों को भी इसी तरह तले. अब जैसे समोसे आप होटल्स में खाते हो वैसे ही समोसे आप घर बैठे भी खा सकते हो. तलने के बाद गर्मागर्म समोसे को हरी चटनी या टोमेटो केचप के साथ परोसे.